जैसलमेर में वायुसेना का लडाकू विमान तेजस दुर्घटनाग्रस्त

जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर शहर के पास भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान तेजस मंगलवार को तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जलता हुआ विमान शहर के पास जवाहर नगर कॉलोनी में एक छात्रावास पर आकर गिरा लेकिन उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था। इस घटना की वायु सेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वारी के आदेश दिए हैं।

विमान अपनी नियमित अभ्यास उड़ान पर था। लड़ाकू विमान का पायलट बचने में सफल रहा, किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है, पायलट मामूली रूप से घायल हो गया, जिसे वायु सेना की एम्बुलेंस में ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर वायु सेना, पुलिस प्रशासन और सिविल डिफेंस मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दिन में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान तेजस ने जैसलमेर के वायु सेना के हवाई अड्डे से अपनी नियमित अभ्यास उड़ान भरी थी, इसी दौरान विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण उसमें आग लग गई।

वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इंडियन एयरफोर्स के फाइटर प्लेन में एक ही पायलट था। उसे वायु सेना हॉस्पिटल भेजा गया है। दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले वह निकल गया था।