भाजपा विधि प्रकोष्ठ अधिवक्ताओं का भागीरथ चौधरी के समर्थन में जनसम्पर्क

अजमेर। लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी की जीत सु​निश्चित करने के लिए भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने भी सक्रियता बढा दी है।

शुक्रवार को प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने किशनगढ़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं से सम्पर्क कर अबकी बार 400 पार की संकल्पना को साकार करने के लिए निवेदन किया। अधिवक्ताओं ने वर्तमान सांसद भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी को समर्थन देते हुए आश्वस्त किया कि अधिवक्ता समुदाय पूरे मनोयोग से भाजपा के साथ है। अबकी बार 400 पार सिर्फ नारा नहीं है बल्कि यह आमजन की भावना है।

भाजपा के प्रधान चुनाव कार्यालय में बैठक

विधि प्रकोष्ठ प्रभारी निधि खण्डेलवाल ने जमेर लोकसभा प्रधान चुनाव कार्यालय में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में अधिवक्ता वर्ग मजबूत लोकतन्त्र निर्माण में महत्ती भूमिका निभाता है। आगामी 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में भागीरथ चौधरी के समर्थन में अधिकाधिक वोट कराकर उन्हें पुनः अजमेर जिले के प्रतिनिधि के रूप में लोकसभा पहुंचाना है।

बैठक की अध्यक्षता अजमेर जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ शैलेन्द्र सिंह परमार, यज्ञेश शर्मा ने की।संचालन दीपक शर्मा ने किया। इस अवसर पर अधिवक्ता दुर्गाप्रसाद शर्मा, रामस्वरूप कुडी, शुभम नाथ योगी, विक्रम सिंह, चन्द्रशेखर, दलजीत सिंह राव, गौरव सिंह, बाबू लाल शर्मा, हेमन्त कुमार शेखर, चन्द्रशेखर जोशी, ललित नारायण मेहरा, पूनम चंद शर्मा आदि उपस्थित रहे।