अजमेर विकास प्राधिकरण की अटल आवासीय योजना में आवेदन प्रारम्भ

अजमेर। अजमेर विकास प्राधिकरण की बहुप्रतीक्षित एवं महत्वाकांक्षी अटल आवासीय योजना चाचियावास की ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया का बुधवार को शुभारम्भ किया गया। आवासीय योजना में समाहित कुल 270 भूखण्डों में से 191 भूखण्डों के लॉटरी द्वारा आवंटन के लिए ऑनलाईन आवेदन शुरू ककर दिए गए। आवेदन करने की अंतिम दिनांक 31 जुलाई को रात्रि 11.30 बजे तक निर्धारित है। लॉटरी की सम्भावित दिनांक 21 अगस्त 2025 है।

एडीए आयुक्त नित्या के ने बताया कि रेरा पंजीकृत उक्त योजना चाचियावास ग्राम के समीप अजमेर-सीकर मुख्य सड़क से एक किलोमीटर दूरी एवं पुष्कर-जयपुर मुख्य सड़क से मात्र 5 किलोमीटर दूरी पर शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित शैक्षणिक एवं चिकित्सा संस्थानों के समीप अवस्थित है। आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त यह योजना नवीन अजमेर के आमजन की आवासीय आवश्यकताओं की पूर्ति करेगी। राजस्थान नगरीय विकास (भूमि निष्पादन) नियमन 1974 के नियमों के अन्तर्गत आवासीय भूखण्डों का श्रेणीवार आरक्षण यथा सरकारी कर्मचारी, रक्षा कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक, अनुसूचित जाति व जनजाति, मान्यता प्राप्त पत्रकार, दिव्यांगजन, निराश्रित और भूमिहीन एकल महिला व ट्रांसजेंडर का प्रावधान रखा गया है।

उन्होंने बताया कि लॉटरी द्वारा आवंटन किए जाने वाले भूखण्डों को आय वर्ग के अनुसार विभिन्न श्रेणियों में भी विभाजित किया गया है। आवेदन ऑनलाईन ही स्वीकार किए जाएंगे। सक्षम समिति द्वारा योजना की आरक्षित दर रुपए 16227/- प्रतिवर्ग मीटर निर्धारित की गई है। योजना के संबंध में समस्त जानकारी के लिए प्राधिकरण की वेबसाईट http://ada.rajasthan.gov.in विजिट करें। साथ ही किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय समय में दूरभाष संख्या 0145-2627748, 2627749 पर प्राप्त की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि भूमि उपयोग के अनुसार योजना में आवासीय क्षेत्र के 41.88 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस के लिए 5.72 प्रतिशत, व्यवसायिक उपयोग के लिए 5.33 प्रतिशत, अनौपचारिक दुकानों के लिए 1.16 प्रतिशत, सड़कों के लिए 29.67 प्रतिशत, पार्क एवं खुले क्षेत्र के लिए 5.03 प्रतिशत तथा अन्य सार्वजनिक उपयोग की सुविधाओं के लिए 11.21 प्रतिशत क्षेत्र प्रस्तावित किया गया है।

योजना में कुल 191 भूखंडों का प्रस्ताव किया गया है। इन्हें आकार के अनुसार पांच श्रेणियों ए, बी, सी, डी और ई में विभाजित किया गया है। इनमें सबसे छोटे भूखंड ई श्रेणी में 45 वर्गमीटर तक के 14 भूखण्ड, डी श्रेणी के 45 से 75 वर्गमीटर तक के 59 भूखण्ड, सी श्रेणी में 75 से 120 वर्गमीटर तक के 25 भूखण्ड, बी श्रेणी में 120 से 220 वर्गमीटर तक के 84 भूखण्ड तथा ए श्रेणी में 220 वर्गमीटर से अधिक के 9 भूखण्ड प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि आवंटन के लिए आय वर्ग आधारित श्रेणियां भी निर्धारित की गई हैं। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 3 लाख रुपए वार्षिक आय तक के परिवार ई श्रेणी में आते हैं। इसी प्रकार अल्प आयवर्ग में 3 से 6 लाख तक की आय वाले परिवारों को डी श्रेणी में, मध्यम आयवर्ग में 6 से 12 लाख तक के लिए सी श्रेणी, मध्यम आय वर्ग में 12 से 18 लाख तक के लिए बी श्रेणी तथा उच्च आय वर्ग में 18 लाख से अधिक आय वाले परिवारों को ए श्रेणी के भूखंड प्रस्तावित किए गए हैं।

आवेदन कैसे करें

अजमेर विकास प्राधिकरण की वेबसाईट पर दिए गए अटल आवासीय योजना के लिंक पर क्लिक करने पर इस योजना से सम्बन्धित समस्त जानकारियां एवं आवेदन पत्र खुल जाएगा। आवेदक अपनी समस्त सही जानकारियां फार्म में भरे। साथ ही सही आय एवं श्रेणी वर्ग का चयन करें एवं वांछित समस्त दस्तावेजों को अपलोड करे। आय वर्ग के अनुसार आवेदक का पंजीयन शुल्क प्रदर्शित होगा। इसे आवेदक ऑनलाईन ही जमा करवाकर ही लॉटरी के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदक भुगतान रसीद एवं फार्म की प्रति सुरक्षित रखे। भविष्य में लॉटरी द्वारा आवंटन की जानकारियां तथा अन्य किसी पत्र व्यवहार के लिए फार्म नम्बर एवं भुगतान रसीद का विवरण अवश्य अंकित करे।