जबरन धर्म परिवर्तन के विरोध में अब वकीलों ने भी मोर्चा खोला

अजमेर। हिन्दू से ईसाई बने पादरियों द्वारा बहला फुसलाकर व प्रलोभित कर जबरन धर्म परिवर्तन करवाने की घटनाओं के खिलाफ अब सकल समाज के साथ वकीलों के समूह ने भी मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को अजमेर बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक रावत के नेतृत्व में कलक्टर के जरिए मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।

ज्ञापन में बताया गया है कि गरीब, असहाय, दलित, तथा बेबस लोगों को बहला फुसलाकर व धोखाधडी पूर्वक जबरन धर्म परिवर्तन करवाए जाने की घटनाएं तेजी से बढ रही हैं, जो कि कानूनी रूप से गलत है, विधि विरुद्ध तथा दंडनीय अपराध है।

कुछ दिनों पूर्व अजमेर में कुदन नगर निवासी सुनील दत्त पादरी जो की पूर्व में रिक्शा चालक था एवं वर्तमान में धर्म परिवर्तित कर ईसाई बन चुका है। वह छल कपट पूर्वक तरीकों से स्वयं को ईसा मसीह का दूत बताकर अंधविश्वास फैलाते हुए बीमार, गरीब व दलित लोगों को दैवीय शक्ति के नाम पर ठीक करने का दावा करता है साथ ही अपने पास बुलाकर उन्हें हिन्दू धर्म के देवी देवताओं के विरुद्ध अपशब्द व गाली गलौच कर भडकाता है। वह लोगों को कपट पूर्वक लालच देकर धर्म परिवर्तन करवा रहा है।

पूर्व में भी गणेश नगर आदर्श नगर निवासी राम भारत चौहान पुत्र बालकिशन तथा माली मोहल्ला फायसागर रोड निवासी देवराज पुत्र भंवरलाल ने इसी बारे में दिनांक 23 मई 2025 को पुलिस महानि​रीक्षक व पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी, जिसके विरुद्ध आज दिन तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। इससे इनके हौसले बुलंद होते गए एवं अब ये अपने दो अन्य साथी अमरचंद उबाना व राजेन्द्र डेविड के साथ बैखौफ होकर कानून की खिल्ली उडाते हुए युद्ध स्तर पर धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं।

इस काम में सुनील पादरी के दो पुत्र विमल दत्त व निर्मल दत्त जो की जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में कंप्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यरत हैं अपने साथी पाल बिचला निवासी मोहित शर्मा के साथ मिलकर अस्पताल में आए मरीजों को बिना दवाई ठीक होने का झांसा देकर ईसाई धर्म में परिवर्तन करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। शहर में यह फर्जी पादरी गिरोह हिन्दू देवी देवताओं के विरुद्ध जहर उगलते हुए हमारी धार्मिेक आस्था को ठेस पहुंचा रहे हैं।

ज्ञापन में मांग की गई है शहर में जहां भी अवैध धर्म परिवर्तन की आड में अनैतिक गतिविधियां चल रही है उन्हें रोका जाए अन्यथा सकल हिन्दू समाज अपने स्तर पर इन धर्म विरोधी, विधर्मियों के खिलाफ एक्शन लेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। पुलिस की नाक के ​नीचे हो रहे धर्म परिवर्तन के खेल को ​कदापि स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट दुर्गा प्रसाद शर्मा, अनिल कुमार चौधरी, रामस्वरूप कुडी, धनश्याम सिंह चौहान, शैलेन्द्र सिंह समेत कई अधिवक्ता व गणमान्यजन शामिल रहे।