अजमेर। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद अजयमेरु इकाई ने स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में सोमवार को जिला बार एसोसिएशन अजमेर स्थित सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस मौके पर वक्ता उदय सिंह ने युवा अधिवक्ताओं की अधिवक्ता व्यवसाय की चुनौतियों को स्वीकार करने और समस्याओं से डटकर मुकाबला करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि किस तरह से स्वामी विवेकानंद ने समाज के हर जाति वर्ग के लोगों की सहायता की। उन्होंने शिकागो में हुई धर्म सभा में अपने उदबोधन की प्रथम पंक्तियों से ही सभी को आकर्षित कर लिया। युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्श विचारों को अंगीकार करते हुए आगे बढ़ना चाहिए और समस्या के स्थान पर समाधान बनना चाहिए।
कार्यक्रम में युवा अधिवक्ता रवीना सागर ने युवा अधिवक्ताओं को नई तकनीकी तंत्र से जुड़कर अधिवक्ता व्यवसाय में काम करना चाहिए। सूचना और संपर्क के नए तकनीकी माध्यमों के जरिए अपने अधिवक्ता के व्यवसाय में गुणवत्ता लानी चाहिए किंतु इन तकनीकों का केवल अपने विवेक से ही उपयोग करना चाहिए उन पर निर्भर नहीं होना चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बार एसोसिएशन अजमेर के अध्यक्ष डॉ योगेन्द्र ओझा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन मूल्य, आदर्श और उनके विचारों को अपने जीवन में लाने के प्रयास पर जोर दिया तथा स्वामी विवेकानंद के जीवन से संबंधित घटनाओं का उदाहरण देते हुए बताया कि किस प्रकार से उन्होंने विषम परिस्थितियों में युवाओं को जागृत करने का काम किया।
कार्यक्रम का संचालन अजयमेरु इकाई के कार्यालय मंत्री टीकम टांक ने किया।कार्यक्रम में अधिवक्ता परिषद अजयमेरु इकाई के महामंत्री भरत कुमावत ने अधिवक्ता परिषद का संगठनात्मक परिचय देते हुए अधिवक्ता परिषद के कार्यों एवं संगठन के विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया।
अंत में अधिवक्ता रक्षा शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में चित्तौड़ प्रांत के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता बसंत कुमार विजयवर्गीय, प्रांत कार्यालय मंत्री भूपेंद्र सिंह चौहान, चित्तौड़ प्रांत व अजयमेरु ईकाई के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा जिला बार एसोसिएशन के कई गणमान्य विद्वान अधिवक्ता उपस्थित रहे।




