जयपुर। राजस्थान जाट महासभा ने जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक होटल में झगड़े के मामले में निलंबित भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी गिरधर एवं भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी सुशील कुमार को बहाल करने एवं घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की राज्य सरकार से मांग की है।
महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने एक बयान में यह मांग करते हुए कहा कि इन अधिकारियों को होटलकर्मियों के साथ झड़प के आरोप में बिना किसी जांच के निलंबित किया जाना, गलत है। मील ने कहा कि राजनीतिक हस्तक्षेप से की गई कार्यवाही से समाज में आक्रोश एवं रोष है।
उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होने के बाद दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जा सकती थी लेकिन आनन फानन में की गई कार्यवाही अन्यायपूर्ण है। जिसकी महासभा कड़ी निंदा करती हैं।
मील ने कहा कि जबकि इस घटना में पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट हुई थी लेकिन एकतरफा कार्यवाही की गई। उन्होंने सरकार से मांग की कि निलंबित किए गए अधिकारियों को बहाल कर पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए।



