अलवर : फर्जी पुलिस बनकर अपहरण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

अलवर/जयपुर। राजस्थान में अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों का अपहरण करता था और फिरौती वसूलता था।

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने शनिवार को बताया कि इस मामले में पुलिस ने तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना पर दो मुख्य आरोपियों साजिद उर्फ काला मेव (32) और निरजू गुर्जर (34) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

इस मामले में फरियादी साजिद निवासी धांधोली ने इस्तगासे के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि 28 जून को चार-पांच व्यक्ति लाल बत्ती लगी गाड़ी लेकर उसकी ई-मित्र की दुकान पर आए। उन्होंने खुद को हरियाणा पुलिस बताया और उसका अपहरण कर लिया और दुकान से नकदी, मोबाइल और कंप्यूटर जैसे सामान भी लूट लिए।

अपहृत व्यक्ति के परिजनों ने आरोपी असलूप उर्फ काला निवासी धांधोली और साजिद उर्फ काला निवासी हुसैपुर को चार लाख रुपए की फिरौती की राशि दी, जिसके बाद साजिद को छोड़ा गया।