फ्लिपकार्ट के महंगे इलेक्ट्रोनिक उपकरण चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

अलवर/जयपुर। राजस्थान में अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फ्लिपकार्ट कम्पनी के ट्रांस्पोर्ट ट्रक से महंग इलेक्ट्रोनिक सामान की चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है।

अलवर के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने गुरुवार को बताया कि अब तक कुल सात आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और उनसे बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में है।

चौधरी ने बताया कि सात अक्टूबर को अमृतसिंह मोटर ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक लखन पाल सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके ट्रक को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दो चालकों ने प्राप्त किया।

ट्रक को महाराष्ट्र के भिवंडी के फ्लिपकार्ट वेयरहाउस से माल लेकर आना था, लेकिन रास्ते में ही उसमें से 234 अत्यंत कीमती उपकरण गायब हो गया। इनमें मुख्य रूप से 221 आईफोन 16 और अन्य कंपनियों के महंगे फोन एवं लैपटॉप शामिल थे। जांच में पता चला कि ड्राइवर नासिर खान और चाहत खान के नाम फर्जी थे। उनके असली नाम अफजल और असलम थे।

उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल के बाद पता चला कि यह एक गिरोह है जो संगठित तरीके से काम करता है। गिरोह का सदस्य लोकेश बताया जा रहा है, महंगे सामान की आवाजाही की सूचना देता था। आरोपी फिर फर्जी पहचान पत्र का उपयोग करके ट्रांसपोर्ट कंपनी में चालक की नौकरी हासिल कर लेते थे। ट्रक को वेयरहाउस से निकालने के बाद वे मुंबई-दिल्ली मार्ग पर कहीं भी ट्रक का ताला तोड़कर कीमती सामान चुरा लेते थे और उसे सस्ते दामों पर बेच देते थे।

चौधरी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात अक्टूबर को ही आरोपी अफजल, असलम और सुधीर यादव गिरफ्तार कर लिया। इनसे पूछताछ के बाद तुषार यादव, विक्रम सिंह, जयपाल यादव और मनीष को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

इनसे अब तक 88 एप्पल आईफोन, 20 अन्य कंपनियों के मोबाइल, दो एप्पल लैपटॉप, एक सैमसंग टैब और घटना में प्रयुक्त वैगनार कार बरामद की है। फिलहाल पुलिस फरार मुख्य साजिशकर्ता लोकेश और चोरी के बाकी सामान की बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है।