खोखली डायलॉगबाजी करने की बजाय गंभीर सवालों का जवाब दे मोदी : कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहलगाम हमले पर फिल्मी जैसे खोखले डायलॉग बोलने की बजाय इस पर उठाए जा रहे सवालों का जवाब देकर देश को बताना चाहिए कि इस मुद्दे पर संसद का विशेष सत्र और सर्वदलीय बैठक क्यों नहीं बुलाई जा रही है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि राजस्थान के बीकानेर में जिस तरह प्रधानमंत्री ने एक बार फिर फिल्मों जैसे खोखले डायलॉग्स का सहारा लिया, उससे कहीं ज्यादा जरूरी है कि वे उन गंभीर सवालों का जवाब दें जो देश उनसे पूछ रहा है।

उन्होंने कहा कि देश जानना चाहता है कि पहलगाम के हत्यारे अब तक खुले क्यों घूम रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यही आतंकी गिरोह पिछले 18 महीनों में पुंछ, गगनगीर और गुलमर्ग में हुए तीन अन्य आतंकी हमलों के लिए भी जिम्मेदार था। मोदी ने अब तक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता क्यों नहीं की और विपक्षी दलों को विश्वास में क्यों नहीं लिया गया।

कांग्रेस नेता ने पहलगाम हमले के बाद की स्थिति पर विचार के लिए संसद का विशेष सत्र और सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाने पर सरकार से सवाल करते हुए कहा कि आपने 22 फरवरी 1994 को संसद में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव को दोहराने और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सामने आए चीन-पाकिस्तान के गठजोड़ को देखते हुए उसे वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार फिर से तैयार करने के लिए संसद का विशेष सत्र क्यों नहीं बुलाया। बीते दो हफ्तों में अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री रुबियो बार-बार जिस तरह अमरीका की भूमिका को लेकर दावे कर रहे हैं, उस पर आप लगातार चुप क्यों हैं।