अंता में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया 15612 मतों से विजयी

49

बारां। राजस्थान के बारां जिले में अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया ने 15 हजार 612 मतों से जीत लिया।

निर्वाचन विभाग द्वारा भाया को विजयी घोषित किया और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मोरपाल सुमन को हराया। भाया को 69 हजार 571 मत मिले, जबकि सुमन ने 53 हजार 959 मत हासिल किए।

उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 53 हजार 800 मत मिले। उपचुनाव में इन उम्मीदवारों सहित कुल 15 प्रत्याशियों ने अपना चुनावी भाग्य आजमाया, जिनमें इन तीन के अलावा शेष कोई भी प्रत्याशी हजार का आंकड़ा नहीं छू पाएये, जबकि 925 मत नोटा में भी पड़े।

भाया चौथी बार पहुंचे राजस्थान विधानसभा

पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया शुक्रवार को बारां जिले के अंता विधानसभा उपचुनाव जीतकर चौथी बार विधानसभा पहुंचे हैं। वे वर्ष 2003 में बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने।

इसके बाद उन्होंने वर्ष 2008 में अन्ता विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीतकर 13वीं राजस्थान विधानसभा के सदस्य बने। इस दौरान उन्हें सार्वजनिक निर्माण विभाग में मंत्री बनाया गया।

इसके बाद भाया ने वर्ष 2018 में लगातार दूसरी बार अंता विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीतकर पंद्रहवीं विधानसभा में पहुंचे। इस दौरान भी उन्हें फिर मंत्री बनाया गया और खान विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई।