कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने भरा दूसरा नामांकन

बारां। राजस्थान में बारां जिले के अंता विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भैया ने बुधवार को पत्नी जिला प्रमुख उर्मिला जैन, पुत्र यश जैन के साथ जाकर अपना दूसरा नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी हवाई सिंह गोदारा के सामने प्रस्तुत किया।

भाया ने नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में विकास का कोई काम नहीं हुआ और किसान परेशान हैं। किसानों को बिजली नहीं मिल रही है। भाजपा ने बीते दिनों में कांग्रेस सरकार के समय लागू की गई योजनाओं को समीक्षा के नाम पर बंद करने का काम किया है।

योजनाओं को या तो पूरी तरह से बंद कर दिया गया या फिर उनका दायरा घटा दिया गया है। अंता से निलंबित भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को ऐसे अपराधी प्रवृति के लोगों को टिकट देने से बचना चाहिए। ऐसे लोगों को टिकट देने के कारण ही उपचुनाव यहां की जनता को झेलना पड़ा है।

निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि  मीणा भाजपा के लिए टूल का काम करते हैं, जहां भी चुनाव होता भाजपा उन्हें चुनाव लड़ाती है। भाया ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें अंता उप चुनाव में प्रत्याशी बनाया है। वह शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं।