एहसास फ़ाउंडेशन और अर्श इंस्टिट्यूट के सहयोग से ASAT स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन

श्रीनगर। एहसास फ़ाउंडेशन ने अर्श इंस्टिट्यूट के सहयोग से ASAT स्कॉलरशिप टेस्ट का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसमें विभिन्न शैक्षणिक धाराओं से 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।

यह पहल प्रतिभाशाली, योग्य और मेधावी छात्रों की शिक्षा को सहयोग देने के उद्देश्य से की गई, ताकि वे स्कॉलरशिप के माध्यम से अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।

कार्यक्रम समन्वयक मीर अर्सलान ने बताया कि ASAT स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों की पहचान के लिए किया गया। एहसास फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष ज़हूर अहमद मलिक ने अपने संदेश में कहा कि यह पहल बीपीएल छात्रों, अनाथ बच्चों और अन्य वंचित विद्यार्थियों के लिए समर्पित है, ताकि आर्थिक कठिनाइयां उनकी शिक्षा में बाधा न बनें।

परीक्षा में शामिल हुए छात्रों ने एहसास फ़ाउंडेशन और अर्श इंस्टिट्यूट की इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक समयोचित और सराहनीय कदम बताया। छात्रों का कहना था कि इस तरह के स्कॉलरशिप कार्यक्रम न केवल उन्हें प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि शिक्षा के माध्यम से बेहतर भविष्य की आशा भी जगाते हैं।

आयोजकों ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की पहल जारी रखी जाएंगी, जिससे छात्रों को सशक्त बनाया जा सके और समाज के कमज़ोर वर्गों में शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित हो सके।