रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार सहायक व्यवस्थापक निलंबित

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की धातोल ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. के सहायक व्यवस्थापक को रिश्वत लेने के मामले में निलम्बित कर दिया गया हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार समिति व्यवस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने परमेश्वर प्रजापत को एक मामले में 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार होने के बाद निलंबित कर दिया।

उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पुश्तैनी कृषि भूमि की रबी की फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वर्ष 2024-25 की राशि का मुआवजा पास करने के मामले में प्रजापत को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था।