मुंबई। शेमारू उमंग का लोकप्रिय शो ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ ने हाल ही में अपने 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं और सेट पर इस मौके को बड़े ही जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। एक अनोखी और दिलचस्प कहानी के साथ शुरू हुआ यह शो दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुका है। इस खास मौके पर पूरी कास्ट और क्रू ने मिलकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया।
यह शो पारंपरिक सास-बहू ड्रामों से हटकर दो मजबूत महिला किरदारों की कहानी बयां करता है। एक तरफ चालाक और महत्वाकांक्षी जेठानी चमकीली, एक नौकरानी से जेठानी चुकी है, लेकिन उसका सपना हवेली की मालकिन बनने का है। वहीं सीधी-सादी और समझदार देवरानी चैना, छोटी ठकुराईन बनकर हवेली को बचाने और परिवार को जोड़कर रखने की कोशिश में जुटी रहती हैं।
चैना का किरदार निभा रही लीड एक्ट्रेस दीक्षा धामी ने कहा कि बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन में मेरा सफर बेहद खास रहा है। शो की शुरुआत में चैना को जयवीर से नफरत थी, लेकिन धीरे-धीरे यह नफरत प्यार में बदल गई। फिर चैना से रसीली बनने तक की यह पूरी यात्रा बहुत ही खूबसूरत और यादगार रही है। मैं दिल से आभारी हूं कि दर्शकों ने चैना के जुगाड़ू स्वभाव को इतना पसंद किया। हमारे लिए 100 एपिसोड पूरे करना बहुत गर्व और खुशी का पल है। यह एक्टर्स, डायरेक्टर्स, स्पॉट बॉयज, मेकअप आर्टिस्ट्स और पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है। मैं दर्शकों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, जिन्होंने हमें इतना प्यार दिया, आप सभी के बिना ये मुमकिन नहीं था। आगे भी हम ऐसे ही और यादगार एपिसोड्स लाते रहेंगे।
जयवीर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता शील वर्मा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पांच महीने पहले जो लोग अजनबी थे, आज एक परिवार बन चुके हैं। सेट पर हमारा इतना समय साथ में बीतता है कि अब ये घर जैसा लगता है। 100 एपिसोड पूरे करना बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस शो ने मुझे जयवीर जैसे शानदार किरदार के साथ-साथ कई खूबसूरत यादें दी है खासकर मैं अपना ‘पुष्पा’ मेकओवर कभी नहीं भूलूंगा। साथ ही, रघुवीर सर और दिलीप सर जैसे मेंटर्स मिले, जिनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। ये तो बस शुरुआत है, अभी और लंबा सफर तय करना है।
चमकीली का दमदार किरदार निभा रही अभिनेत्री इशिता गांगुली ने हंसते हुए कहा कि चमकीली जब चमकती है ना, तो अच्छे-अच्छों के बल्ब फ्यूज हो जाते हैं। और लगता है कि अब ये चमक दर्शकों के दिलों तक पहुंच गई है, तभी तो हम 100 एपिसोड पूरे होने का जश्न आज मना रहे हैं! शुरूआती दिनों की मॉक शूटिंग, स्क्रिप्ट रीडिंग, राजस्थान की सर्द रातों में शूटिंग यह सब मुझे आज भी याद है। इस टीम का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। शेमारू उमंग और पूरी प्रोडक्शन टीम को मैं दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं आज बहुत खुश हूं और उम्मीद करती हूं कि हम ऐसी ही बड़ी उपलब्धियों को मिलकर साथ सेलिब्रेट करेंगे। मजबूत किरदारों और दमदार कहानी के साथ ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है।