बाघसुरी में देवरी माताजी गेट से लेकर त्रिपाठी फार्म तक चरागाह भूमि पर की तारबंदी

ग्रामीणों मे भूमाफियाओं के साथ मिलकर सड़क की जमीन कब्जाने का भय
बाघसुरी। नसीराबाद के समीपवर्ती बाघसुरी गांव की मुख्य सडक स्थित देवरी माताजी मुख्यद्वार (गेट) से लेकर त्रिपाठी फार्म तक गऊचर चरागाह भूमि पर पंचायत प्रशासन ने आनन फानन तारबंदी करवा दी।

एक तरफ ग्रामीण इसे भूमाफियाओं की करतूत बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर चरागाह में पौधरोपण के कारण पंचायत प्रशासन की ओर से तारबंदी किए जाने का दावा किया जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत प्रशासन के साथ मिलकर भूमाफियाओं ने पौधरोपण की आड में सडक मार्ग की बेशकिमती जमीन को कब्जाने की नियत से तारबंदी की है। पौधरोपण के लिए पंचायत प्रशासन की ओर से तारबंदी पर लाखों रूपए खर्च किया जाना किसी के गले नहीं उतर रहा।

ग्रामीणों ने नसीराबाद उपखंड अधिकारी देवीलाल यादव को ज्ञापन सौंपकर चरागाह भूमि को कब्जाने की नीयत से की गई तारबंदी को हटवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि गऊचर चरागाह भूमि पर पंचायत प्रशासन पौधरोपण तो कर सकती है परंतु तारबंदी का हक नहीं है। तारबंदी करने से जानवरों को चरने मे परेशानी है रही है।

इसके अलावा तारबंदी सडक मार्ग पर की गई है जिससे वाहन चालकों को भी परेशानी उठानी पड रही है। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी देवीलाल यादव से शीघ्र तारबंदी हटवाने की मांग की है।

इनका कहना…

चरागाह भूमि पर पंचायत प्रशासन ने पौधरोपण करने के लिऐ तारबंदी करवाई है|

सरपंच प्रतिनिधि, मस्तान काठात

सडक मार्ग पर तारबंदी करना गलत है पीडब्ल्यूडी अईएन को सूचना कर दी गई। शीघ्र जांच कराकर निराकरण किया जाऐगा|

देवीलाल यादव, उपखंड अधिकारी नसीराबाद