बांग्लादेश में ट्रेन की टक्कर में 15 लोगों की मौत, 100 घायल

ढाका। बांग्लादेश के किशोरगंज जिले में सोमवार को ढाका से लगभग 117 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में दो ट्रेनों की टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 15 हो गई है। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक सर्कर ने कहा कि बंदरगाह शहर चट्टोग्राम की ओर जा रही एक कंटेनर ट्रेन सोमवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग तीन बजकर 30 मिनट पर ढाका जाने वाली एगरोसिंधुर एक्सप्रेस से टकरा गई।

उन्होंने कहा कि मलबे में से अब तक 15 शव निकाले जा चुके हैं, दुर्घटना में एगरोसिंधुर एक्सप्रेस के कई डिब्बे पलट गए और लगभग 100 लोग घायल हुए हैं और आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

अधिकारी ने कहा कि सुरक्षित बचाए गए अधिकांश यात्रियों को चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सैकड़ों स्वयंसेवी और स्थानीय लोग दमकल कर्मियों के साथ मिलकर मलबे के नीचे फंसे लोगों को बचाने के लिए काम कर रहे हैं।