लुम्बाराम चौधरी से इजहार, तो जगसीराम कोली से क्यों था इनकार

आबूरोड में कपड़ा व्यवसाई दिनेश जैन के यहां लगा बैनर।

परीक्षित मिश्रा
सबगुरू न्यूज आबूरोड। सिरोही जिले के आबूरोड में राजनीतिक महत्वाकांक्षा साधने का अदभुत नजारा देखने को मिला। यहां पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश जैन ने अपनी दुकान पर लुम्बाराम चौधरी को जीत की अग्रिम बधाई का बैनर लगाया हुआ था। हो सकता है कि यह बैनर उन्होंने चर्चा में रहने के लिए लगा हो। लेकिन, इस बैनर में चर्चा से ज्यादा चकल्लस पैदा कर दी। इस बैनर को देखकर लोग ये प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि लुम्बाराम की जीत से इतना स्नेह था तो जगसीराम कोली से दिनेश जैन इतना स्नेह क्यों नहीं दिखाए।

सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि बैनर के नीचे जैन समाज लिखा है। जो ये संदेश दे रहा है कि ये अकेले दिनेश जैन की नहीं बल्कि पूरे जैन समाज की अभिव्यक्ति है। जबकि जिले में खुद लुंबाराम चौधरी के समाज ने भी अपनी राजनीतिक जागरूकता दिखाते हुए इस तरह के कोई बैनर नहीं लगाया है।

तो क्या जगसीराम के हारने या हराने की थी पूर्व जानकारी

दिनेश जैन की ये अति सक्रियता उन पर ही अंगुली उठवा रही है। स्थानीय भाजपा में जगसीराम के करीबी नेताओं को कहना था कि जैन ने जगसीराम कोली के लिए इस तरह के पोस्टर नहीं लगाए जबकि वे लगातार बडे अंतर से जीत रहे थे। वहीं जालोर लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी की जीत का अंतर 2019 में 2014 से आधा हो गया था।

हाल में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ने ये आरोप लगाया था कि जगसीराम कोली को भाजपा के नेताओं ने ही हरवाया था। तो ऐसे में दिनेश जैन के लुम्बाराम को होर्डिंग लगाने और जगसीराम की जीत का अग्रिम बैनर नहीं लगाने ये सवालिया निशान लगने लगा है कि या तो दिनेश जैन को ये पता था कि जगसीराम नहीं जीतेंगे या फिर वे आरोप के अनुसार इस बात से अवगत थे कि स्थानीय भाजपा जगसीराम कोली को हरवाने में लगी है। दोनों ही सूरत में संगठन को आगाह नहीं करने के लिए स्थानीय भाजपा नेता उनकी संगठन के प्रति निष्ठा पर ही सवाल उठा दे रहे हैं।

सत्ता आते ही दिखाने लगे नजदीकी!

इस होर्डिंग को देखकर भाजपा के सक्रिय पदाधिकारी और कार्यकर्ता चुटकियां लेने लगे हैं। उनका कहना था कि भाजपा जब सत्ता से बाहर थी तब दिनेश जैन भाजपा के कार्यक्रमों में सक्रिय नहीं दिखे। जैसे ही भाजपा सत्ता में लौटी तो वो अपनी सक्रियता और वफादारी दिखाने में लगे हुए हैं। जगसीराम कोली के लिए इस तरह का पोस्टर नहीं लगाने के पीछे भी एक कारण ये बताया जा रहा है कि सभी सर्वे प्रदेश में भाजपा सरकार लौटने का दावा कर रहे थे ऐसे में दिनेश जैन कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे। ऐसे ही आरोप रिको क्षेत्र के उस मार्बल व्यवसाई पर भी लग रहे है जिसके यहां रोड शो के बाद रात्रि भोजन था।

अशोक गहलोत के कार्यकाल में बोये कांटों से बच पाएंगे वैभव गहलोत!