इन्द्रसिंह खिवाड़ा की बटेंगे तो कटेंगे पुस्तक का विमोचन

मदनगज-किशनगढ़। मा भारती रक्षा मंच की मीटिंग में लेखक एवंं आरएसएस के पूर्व प्रचारक इन्द्रसिंह खिवाड़ा की पुस्तक बटेंगे तो कटेंगे पुस्तक का विमोचन कर पुस्तक के संदर्भ और भारतीय संस्कृति से जुड़े विभिन्न विषय पर चर्चा हुई।

मंच संरक्षक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सोनगरा ने बताया कि राष्ट्र जागृति के लिए भारत वर्ष के विभिन्न स्थलों का भ्रमण करते हुए, सम्पूर्ण भारतवर्ष की संतानों को एक करने के प्रण से उज्ज्वलित, सरकारी शिक्षक का पद त्याग सर्वत्र राष्ट्र को समर्पित करने वाले पूर्व प्रचारक इन्द्रसिंह राजपुरोहित खिवाड़ा का किशनगढ़ प्रवास रहा।

इनकी पुस्तक बटेंगे तो कटेंगे जिसका विमोचन उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। उस पुस्तक का विमोचन मंच के सदस्यों ने भी किया।मंच प्रवक्ता विशेष कुमावत ने बताया कि आगामी 9 जून को मां भारती रक्षा मंच के स्थापना दिवस पर बटेंगे तो कटेंगे पुस्तक विमोचन का वृहत स्तर होगा।

इस दौरान होने वाले कार्यक्रम मेंं लेखक इन्द्रसिंह भी आएंगे एवं शहर के प्रबुद्धजन सम्मिलित होंगे। बैठक में सचिव पवन जोशी, मंच संरक्षक लक्ष्मीनारायण सोनगरा, अध्यक्ष डॉ विनय सिंह चौहान, सुनील दाधीच, विशेष कुमावत, मनोज आर्य, शंभू शर्मा, दीपक गोयल शेखर शर्मा आदि मौजूद रहे।