पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में होटल के रिसेप्शन में घुसा भालू

माउंट आबू। राजस्थान में पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में भालुओं की तादाद में हो रही बेतहाशा वृद्धि से जहां वन्यजीव प्रेमियों में खुशी है, वहीं आये दिन आबादी क्षेत्र में भालुओं के बेरोकटोक विचरण करने से नागरिकों में चिन्ता का विषय बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पर्यटन स्थल माउंट आबू में बुधवार को तड़के करीब तीन बजे ढुंढई रोड स्थित चौधरी गली में होटल ग्रीन व्यू के स्वागत कक्ष में भालू घुस आया, जो दरवाजे को धकेलकर अंदर आकर स्वागत कक्ष में रखे सामान को सूंघने लगा।

भालू के स्वागत कक्ष में घुसने का सारा वाक्या होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। भालू स्वागत कक्ष में रखे सोफे पर चढ़कर अपने पेट की क्षुधा को शांत करने की मशक्कत के चलते कुछ खाने पीने का सामान ढूंढता रहा, लेकिन कुछ विशेष नहीं मिलने पर करीब साढ़े चार मिनट तक भालू स्वागत कक्ष में ही मंडराता रहा, जिसके बाद उसी दरवाजे से वापस चला गया। सूत्रों ने बताया कि भालू के आने के समय मौके पर स्वागत कक्ष में कोई नहीं था। अन्यथा कोई गंभीर हादसा हो सकता था।

दूसरी ओर नक्की झील से अनादरा प्वाइंट की ओर जाने वाले मार्ग पर पर्यटकों ने मादा भालू एवं साथ में उसके एक बच्चे को निहारने का आनंद लिया। सुबह करीब साढ़े आठ बजे पर्यटक सड़क पर चहलकदमी करते हुए वादियों में छाई हरियाली की चादर के साथ प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने का आनंद ले रहे थे कि अचानक अनादरा प्वाइंट की ओर जाने वाले सड़क मार्ग के किनारे बने एनीकट के समीप एक मादा भालू सड़क पर अपने नवजात बच्चे के साथ विचरण करती दृष्टिगोचर हुई, जो सड़क को पार करते हुए ऐनीकट से बहने वाले पानी के समीप झाड़ियों में खड़ी होकर जमीन को कुदेरते हुए कुछ खाने लगी। नवजात भालू भी उसके पास ही अठखेलियां करता रहा। बाद में भालू नाले को पार करते हुए आगे जाकर झाड़ियों में ओझल हो गया।