ऐप सट्टेबाजी घोटाले में बंगाली अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती से पूछताछ

कोलकाता। बंगाली अभिनेत्री और पूर्व तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती ऐप सट्टेबाजी घोटाले में जारी समन का जवाब देने के लिए सोमवार को नई दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अधिकारियों के सामने पेश हुईं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

सूत्रों ने बताया कि दक्षिण कोलकाता की जादवपुर लोकसभा सीट से 2019-2024 की सांसद रहीं मिमी चक्रवर्ती से एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े कथित धनशोधन मामले में चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। ऑनलाइन ऐप सट्टेबाजी की ब्रांड एंबेसडर रहीं अभिनेत्री इस ऐप से अपने संबंधों के बारे में पेश होने के निर्देशों के बाद ईडी अधिकारियों के सामने पेश हुई।

गौरतलब है कि टॉलीवुड अभिनेत्री से पहले पूर्व क्रिकेटर्स सुरेश रैना और शिखर धवन भी इसी तरह के एक मामले में ईडी अधिकारियों के सामने पेश हुए थे। सूत्रों ने बताया कि संघीय एजेंसी ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े धन के लेन-देन की जांच कर रही है और उसका मानना है कि बड़ी रकम का धनशोधन कर उसे विदेशों में स्थानांतरित किया गया था। एजेंसी ने अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और बांग्ला फिल्म अभिनेता अंकुश हाजरा को भी तलब किया है। उन्हें मंगलवार को एजेंसी के सामने पेश होना है।

तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने मिमी चक्रवर्ती को ईडी द्वारा भेजे गए समन पर केंद्रीय एजेंसी पर कटाक्ष करते हुये कहा कि एजेंसी ने परोक्ष रूप से अभिनेत्री की आगामी फिल्म का प्रचार किया है। घोष ने बंगाली फिल्म दर्शकों की ओर से अभिनेत्री और पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती की नई फिल्म ‘रक्तबीज-2’ को मुफ्त प्रचार देने के लिए एजेंसी का धन्यवाद किया।

घोष ने कहा कि मिमी को ईडी का नोटिस मिला है। कानून अपना काम करेगा। मैं नोटिस पर टिप्पणी करने वाला नहीं हूं। हालांकि बंगाली फिल्म दर्शकों की ओर से मैं फिल्म ‘रक्तबीज-2’ के प्रचार में मदद के लिए एजेंसी को धन्यवाद देता हूं। शिबू (निर्देशक शिबोप्रसाद मुखर्जी) की टीम ने इस आयोजन के लिए कई संगठनों को शामिल किया है। कौन जाने क्या रणनीति अपनाई जा रही है!ईडी अवैध सट्टेबाजी ऐप 1एक्सबीईटी के साथ अभिनेताओं के वित्तीय संबंधों की जांच कर रही है, जो विज्ञापनों और लेनदेन के माध्यम से जुड़े हैं।