मुर्शिदाबाद कॉलेज छात्रा हत्या : बरहामपुर कोर्ट ने युवक को सुनाई मौत की सजा

बरहामपुर। बरहामपुर फास्ट-ट्रैक कोर्ट ने 2022 में मुर्शिदाबाद जिले में 21 वर्षीय कॉलेज छात्रा की हत्या का दोषी ठहराए जाने के बाद गुरुवार को 22 वर्षीय युवक को मौत की सजा सुनाई।

मालदा जिले के आरोपी सुशांत चौधरी (22) को बरहामपुर गर्ल्स कॉलेज में तीसरे वर्ष की छात्रा सुतापा चौधरी की बेरहमी से हत्या करने के एक दिन बाद गिरफ्तार किया गया था। पीड़िता मुर्शिदाबाद में अपने कॉलेज की मेस के बाहर मालदा के इंग्लिश बाजार इलाके की रहने वाली थी।

सरकारी अभियोजक ने कहा कि अपराध 2 मई, 2022 को शाम उस समय किया गया जब पीड़िता मेस वापस लौट रही थी। मंगलवार को आरोपी को दोषी करार देते हुए कोर्ट ने इसे पूर्व नियोजित हत्या बताया और गुरुवार को युवक को फांसी की सजा सुनाई।

पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी और कहा था कि युवक कथित तौर पर पीड़िता के साथ रिश्ते में था, जिसे उसने खत्म कर दिया था और इसलिए हत्या पूर्व नियोजित थी। डिजिटल साक्ष्य, घटना के दिन के सीसीटीवी फुटेज में सुशांत को उसका पीछा करते और उससे बहस करते हुए देखा जा सकता है।

विशेष लोक अभियोजक बिवास चटर्जी ने कहा कि दोषी ने लड़की पर 42 बार चाकू से वार किया और जब गवाहों ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो उसने बंदूक से धमकी दी, पुलिस ने बाद में पाया कि यह एक खिलौना बंदूक थी। बंदूक पर लगे खून के धब्बे पीड़ित के डीएनए से मेल खाते हैं।