पूर्णिया। बिहार में पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में झाड़फूंक किए जाने का आरोप लगाकार एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि आज सुबह पांच बजे सोनू कुमार नामक एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उनके परिवार के पांच लोग लापता हैं। सोनू ने बताया कि पांच लोगों को ओझागुणी और झाड़फूंक करने का आरोप लगाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और शव को जलाकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गई।
सूत्रों ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का एक दल पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत के नेतृत्व में मौके पर पहुंचा। जांच पड़ताल के दौरान सभी पांच शवों को बरामद कर लिया गया। प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट है कि मृत लोगों के साथ मारपीट की गयी थी।
इस बीच पुलिस अधीक्षक ने भी पांच लोगों के हत्या किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों को पकड़ने के लिये छापेमारी जारी है।