भाभी जी घर पर हैं के अभिनेता फ़िरोज़ खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन

नई दिल्ली। प्रसिद्ध अभिनेता और मिमिक्री आर्टिस्ट फ़िरोज़ खान का गुरूवार को उत्तर प्रदेश के बदायूं में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इस दिग्गज कलाकार के असामयिक निधन से उनके प्रशंसकों में शोक की लहर छा गई और वह सोशल मीडिया पर अपना शोक व्यक्त कर रहे है।

यहां मिली जानकारी के अनुसार फिरोज खान कुछ दिनों से बदायूं शहर में थे और सोशल मीडिया के माध्यम के परफॉर्मेन्स दे रहे साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले रहे थे। उन्होंने ने अपनी आखिरी प्रस्तुति 4 मई को मतदाता महोत्सव में बदायूं क्लब में दी थी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन के हमशक्ल बन टीवी और लोगों के बीच सुर्खियां बटोरने वाले आर्टिस्ट फिरोज खान को तड़के दिल का दौरा पड़ा और उन्हें पास का जिला अस्पताल में ले जाया गया था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही वह इस दुनिया से चले गए।

उन्होंने अमिताभ बच्चन का हमशक्ल बन उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। फिरोज खान धारावाहिक भाभी जी घर पर है, हप्पू की उल्टन पलटन, जीजाजी छत पर हैं, साहब बीवी और बॉस के अलावा शक्तिमान व अदनान सामी के सॉन्ग थोड़ी सी तू लिफ्ट करा दे में भी अभिनय किया। वर्ष 1975 में आई फिल्म दीवार देखने के बाद वह उससे इतने ज्यादा प्रभावित हुए की वह बिग बी की तरह के बोलने और चलने लगे थे।