भदोही : मोटरसाइकिल शोरूम में लगी भीषण आग, सैकड़ों बाइक जलकर खाक

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की शहर कोतवाली के नेशनल तिराहा स्थित टीवीएस एजेंसी के शोरूम में गुरुवार सुबह लगी भीषण आग में सैकड़ों मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई जिससे करोड़ों रुपए का नुकसान होने अनुमान है।

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल तिराहा बाईपास रोड के पास स्थित शुक्ला टीवीएस एजेंसी के शोरूम में आज सुबह भीषण आग लग गई। जिसमें सैकड़ों मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई।

शुक्ला टीवीएस एजेंसी के संचालक एवं स्टाफ बुधवार देर शाम शोरूम को बंद कर चलें गए। आज सुबह शार्ट-सर्किट के कारण शोरूम में आग लग गई। जिससे धुएं का गुब्बार और आग की लपटें निकलने लगी। आसमान में छाए घने कोहरे के कारण आग की विकरालता का पता लग सकता है। धीरे-धीरे लगी आग ने पूरे शोरूम को अपनी आगोश में ले लिया।

बताया जाता है कि शोरूम के सामने गली में कोचिंग सेंटर है। कोचिंग से छूटने के बाद जब बच्चे घर जाने लगे तो मोटरसाइकिल एजेंसी के शोरूम से उठते धुएं को देख इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।

सूचना मिलते ही दमकल कर्मी दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास में लग गए। उधर आस-पास के लोगों द्वारा इसकी जानकारी शोरूम संचालक को दी गई। जानकारी मिलने के बाद शोरूम संचालक अमित शुक्ला वहां पर पहुंच गए। लगभग तीन घंटे की भारी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। जबतक आग पर काबू पाया जाता कि पूरा शोरूम जलकर खाक हो चुका था।

एजेंसी के संचालक ने बताया कि शोरूम में लगभग 800 गाडियां थी। आग से कितने का नुकसान हुआ फिलहाल इसकी सटीक जानकारी नहीं है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि करीब तीन करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।