अजमेर। भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा की ओर से 26 सितम्बर को सुबह 9 बजे से सूचना केंद्र के सभागार में भारत को जानो क्विज का आयोजन किया जाएगा। प्रश्न मंच प्रतियोगिता में अजमेर के 42 सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय भाग लेंगे।
प्रकल्प प्रभारी रमेशचंद जाजू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में इतिहास, भूगोल, संविधान, राजनीति, विज्ञान एवं संस्कृति सहित विविध विषयों पर प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रतियोगिता जूनियर एवं सीनियर दो वर्गों में होगी तथा विजेता टीमों को पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।
शाखा अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गोयल ने जानकारी दी कि विगत 29 अगस्त को विद्यालय स्तर पर ओएमआर शीट के माध्यम से हुई प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों की विजेता टीमें भाग लेंगी। यह आयोजन विद्यार्थियों में ज्ञान-विस्तार, प्रतिस्पर्धात्मक भावना तथा राष्ट्र के प्रति गर्व और समर्पण की चेतना जागृत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में लीग राउंड तथा फाइनल राउंड होंगे, जिनमें पास राउंड, ऑडियो-विज़ुअल राउंड एवं बज़र राउंड भी सम्मिलित रहेंगे। विद्यालय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमें आगामी 5 अक्टूबर को भीलवाड़ा में होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में अजमेर का प्रतिनिधित्व करेंगी।