भारत विकास परिषद का थैलेसीमिया एवं देहदान विषय पर जागरूकता कार्यक्रम

अजमेर। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा की ओर से माकड़वाली रोड स्थित परिषद भवन में एक महत्वपूर्ण जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज से जुड़े ज्वलंत विषयों थैलेसीमिया तथा देहदान पर विशेषज्ञों ने विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम में अशोक गोयल ने थैलेसीमिया विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह एक अनुवांशिक (जेनेटिक) रक्त विकार है, जिसमें शरीर पर्याप्त मात्रा में स्वस्थ हीमोग्लोबिन नहीं बना पाता। इसके कारण रोगी को जीवनभर बार-बार रक्त चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है। थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों में कमजोरी, शारीरिक विकास में बाधा, तिल्ली व लीवर का बढ़ना, हड्डियों की विकृति तथा संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

उन्होंने बताया कि थैलेसीमिया का सबसे प्रभावी बचाव उपाय विवाह से पूर्व रक्त परीक्षण (थैलेसीमिया माइनर जांच) है। यदि दोनों युवक-युवती थैलेसीमिया माइनर हों, तो उनके बच्चों में थैलेसीमिया मेजर होने की आशंका अत्यधिक बढ़ जाती है। अतः समय पर जांच, सही जानकारी और जागरूकता से इस गंभीर बीमारी को समाज से रोका जा सकता है।

इस अवसर पर डॉ. विकास सक्सेना ने देहदान की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि देहदान से चिकित्सा शिक्षा को अमूल्य सहयोग मिलता है। मेडिकल कॉलेजों में भावी डॉक्टरों को मानव शरीर की संरचना, शल्य चिकित्सा तथा अनुसंधान के लिए देहदान अत्यंत आवश्यक है। देहदान करने से मृत्यु के बाद भी व्यक्ति चिकित्सा विज्ञान के माध्यम से समाज की सेवा करता है।

यह एक ऐसा महादान है, जिससे असंख्य रोगियों के उपचार और चिकित्सा ज्ञान के विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। सुरेश गोयल ने शाखा द्वारा संचालित फिजियोथेरेपी केंद्र एवं मेडिकल उपकरण केंद्र की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि ये केंद्र जरूरतमंदों को रियायती दरों पर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, जिससे समाज के कमजोर वर्ग को विशेष लाभ मिल रहा है।

प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़ ने भारत विकास परिषद के कार्यकर्ता निर्माण विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि परिषद जरूरतमंदों को रक्त की त्वरित सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रही है।

शाखा प्रभारी अनुराग व्यास ने मुख्य शाखा द्वारा किए जा रहे सेवा, संस्कार एवं संगठनात्मक कार्यों की सराहना की। शाखा अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गोयल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए परिषद के सेवा भाव को रेखांकित किया।कार्यक्रम का संचालन जीतमल चौहान ने किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थितजनों ने देहदान के संकल्प पत्र भरे।