भारत विकास परिषद का गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम

अजमेर। भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप शाखा की ओर से मंगलवार को सुभाष स्कूल गंज अजमेर में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

महाराणा प्रताप शाखा शाखा के सचिव दीपक चोपड़ा ने बताया कि अब तक 10 स्कूलों में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है। मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर मधुर मोहन रंगा ने विकसित भारत का संकल्प, विद्या, शिक्षण, कौशल, व्यावसायिक शिक्षा विज्ञान आदि पर चर्चा के साथ ही गुरु शिष्य के संबंधों पर प्रकाश डाला।

विशिष्ट अतिथि सतीश बंसल ने बताया कि विद्यार्थियों को सुबह उठकर सबसे पहले अपने माता-पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लेना चाहिए। उनके द्वारा दिया जाने वाला आशीर्वाद जीवन निर्माण में सहायक सिद्ध होगा।

विशिष्ट अतिथि अति जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक चंद्रशेखर शर्मा ने कहा कि अनुशासन में रहते हुए विद्यार्थियों अपना शिक्षण कार्य कर अपने जीवन का निर्माण करना चाहिए। परिषद अध्यक्ष महेंद्र कुमार रांका ने सभी का आभार प्रकट किया और विद्यार्थियों को जीवन निर्माण करने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर 27 प्रतिभावान विद्यार्थियों और शिक्षकों का उपरना पहनाकर सम्मान किया गया। अतिथियों, सम्मानित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को तुलसी पौधे का वितरण किया गया। प्रधानाचार्य रुचिका अग्रावत ने तुलसी पौधे का महत्व बताते हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर परिषद के सदस्य विनोद डीडवानीया, नीरज कोठारी, सुरेश राठी, ओम प्रकाश देवानी, केके अग्रवाल, गिरीश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।