भारत विकास परिषद् : अंतरमहाविद्यालय युवा प्रखर प्रतियोगिता सम्पन्न

युवाओं की वाक्पटुता, चिंतन और अभिव्यक्ति का प्रभावी मंच
अजमेर। भारत विकास परिषद् अजमेर मुख्य शाखा की ओर से सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित अंतरमहाविद्यालय युवा प्रखर प्रतियोगिता उत्साह, विचारशीलता और प्रभावी वक्तव्यों के साथ सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को समसामयिक विषयों पर तार्किक दृष्टि से सोचने और अभिव्यक्ति-कौशल विकसित करने का अवसर देना था।

उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि आरएस चोयल ने कहा कि जब विचार शब्दों में ढलते हैं, तभी व्यक्तित्व सशक्त बनता है। ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं में नेतृत्व और निर्णय क्षमता को विकसित करती हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा पढ़ना जितना आवश्यक है, उतना ही जरूरी है लिखने और बोलने का निरंतर अभ्यास। भाषा कौशल ही विचारों को प्रभावी बनाता है। उनका यह संदेश विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध हुआ। शाखा अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गोयल ने आगंतुकों का स्वागत किया तथा सचिव राजकुमार गोयल ने आभार व्यक्त किया। सुरेश गोयल प्रांतीय पर्यवेक्षक रहे।

कार्यक्रम संयोजक सुरेश चंद्र गाबा ने बताया कि प्रतियोगिता में 12 महाविद्यालयों के प्रतिभावान युवाओं ने भाग लिया। आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस मानव जीवन के लिए वरदान है या अभिशाप विषय के पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से अत्यंत शोधपूर्ण व तथ्यपूर्ण तर्क प्रस्तुत किए गए। आशु भाषण में भी प्रतिभागियों ने सीमित तैयारी समय में प्रभावशाली प्रस्तुति दी, जिससे सभागार बार-बार तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम का संचालन दिलीप पारीक ने किया।

निर्णायक मंडल में कवि एवं साहित्यकार रासबिहारी गौड़, संयुक्त आयुक्त जीएसटी जलपा झा, तथा मनरेगा लोकपाल सुरेश सिंधी ने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, भाषा शैली और विषय की समझ की सराहना की।

समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. मनोज बहरवाल ने परिषद् के प्रकल्पों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नई पीढ़ी में राष्ट्रीयता की भावना उल्लेखनीय रूप से बढ़ रही है और ऐसे मंच युवाओं को सही दिशा प्रदान करते हैं। राहुल शिवम पारीक ने तकनीकी सहयोग दिया।

इस अवसर पर प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़ तथा परिषद् के सक्रिय सदस्य रेनू सारस्वत, सुषमा शर्मा, भारती कुमावत, राजेश गाबा, राकेश बल्दुवा, कैलाश अग्रवाल, डीडवानिया, सुरेंद्र सिंह बेदी, तरुण खंडेलवाल, राहुल शिवम पारीक, जितेंद्र मारोठिया, प्रदीप सेठ, अविनाश बुच सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

प्रतियोगिता के परिणाम

वाद-विवाद (विपक्ष)

आर्यन कॉलेज अजमेर- प्रथम
राजस्थान विधि महाविद्यालय अजमेर- द्वितीय
राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय अजमेर- तृतीय

वाद-विवाद (पक्ष)

राजस्थान विधि महाविद्यालय अजमेर- प्रथम जियालाल शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान अजमेर – द्वितीय
राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय अजमेर- तृतीय

आशु भाषण

जियालाल शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान अजमेर- प्रथम
राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय अजमेर- द्वितीय
राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय अजमेर- तृतीय

संयुक्त रूप से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली विजेता टीम राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय अजमेर रही जो कि दिसंबर में होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।