अजमेर। भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप शाखा की ओर से भारत को जानो प्रतियोगिता के टेस्ट पेपर में 27 सितंबर में विजेता रहीं सभी 7 स्कूलों में प्रथम और द्वितीय आए छात्र छात्राओं का क्विज प्रोग्राम कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर बजर सिस्टम के जरिए से नीरज कोठारी क्लासेस पर आयोजित किया गया।
दीपक चोपड़ा ने बताया कि इसमें 5 स्कूल के सीनियर और जूनियर वर्ग के प्रतियोगियों ने भाग लिया। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय वैशाली नगर से सीनियर ग्रुप में निहारिका राठौर, गौरव कीर, जूनियर ग्रुप से युवराज सिंह खोरवाल, काव्या जांगिड़ और रामेश्वरम विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय से कनिष्ठ वर्ग में मयंक छतवानी नव्या चौहान, वरिष्ठ वर्ग में जिया जोशी, नरेश सिंह रावत, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल से कनिष्ठ वर्ग से उदय सिंह चौहान, भानु प्रताप सिंह।
इसी तरह वरिष्ठ वर्ग से काशिश चौहान, हेमंत शर्मा, मस्कट द स्कूल से प्रांजल शर्मा, राजबीन, अवनी उदल, हार्दिक सतवानी,रामनगर पब्लिक स्कूल आदि सभी बच्चों के बीच भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसमें मुख्य अतिथि सत्यनारायण भंसाली, विशिष्ट अतिथि अशोक पंसारी, मुख्य वक्ता रामचंद्र शर्मा रहे। निर्णायक के रूप में उमाशंकर मोदानी, शशि माहेश्वरी ने टीम A महात्मा गांधी वैशाली नगर स्कूल से निहारिका राठौर, गौरव कीर को प्रथम घोषित किया। सीनियर टीम B रामेश्वरम विद्यापीठ में से मयंक छतवानी व नव्या चौहान ने जूनियार टीम में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सभी प्रतियोगियों को मोमेंटो, परिषद का सर्टिफिकेट, तुलसी पौधा प्रदान किया गया। जो बच्चे फर्स्ट आए वे आगामी 5 अक्टूबर को भीलवाड़ा में आयोजित प्रोग्राम में भाग लेंगे।
इस अवसर पर परिषद के सदस्य विनोद, चित्रेश लोढ़ा, सुरेश राठी, प्रतिभा कोठारी, केके अग्रवाल, नीता अग्रवाल, मीना शर्मा, अंकुर तिलक, डॉ विक्रम बाबेल, विष्णु गोयल, करण छाजेड़, अंकित खाबीया, राजीव मेहता, डॉ ऱजना अग्रवाल, गिरधारी लाल जांगिड़ आदि मौजूद रहे। सचालन प्रतिभा कोठारी ने किया।