डंपर एवं कार की टक्कर में 3 लोगों की मौत, लोगों ने कई वाहनों में लगाई आग

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में जहाजपर थाना क्षेत्र में आज डंपर और कार के टकराने पर तीन लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य दो गंभीर रुप से घायल हो गए। नेशनल हाईवे 148D पर धौड़-नाथूण गांव के बीच हुए हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

हादसे में तीन युवकों की मौत की खबर फेलते ही आसपास गांव के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया जिससे जहाजपुर थाने की गाड़ी के कांच टूट गए। गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे 148D दुर्घटना के आसपास रुकी हुई पांच गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा, थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचते ही गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया।

दुर्घटना में रमेश सरसिया, लेखराज एवं धीरज निवासी सरसिया की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में गंभीर घायल हुए अशोक निवासी नाथूण ए्वं नरेंद्र सरसिया को भीलवाड़ा रेफर किया गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों का प्राथमिक उपचार करा कर उन्हें भीलवाड़ा के लिए रेफर करवाया। घटनास्थल पर मामला बिगड़ते देख विधायक गोपीचंद मीणा, उपखंड अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

विवाहिता की अज्ञात लोगों ने की हत्या

भीलवाड़ा जिले के बिजौलियां थाना क्षेत्र में सुखपुरा गांव में एक विवाहित महिला की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। खून से सनी महिला की लाश गांव के ही श्मसान में मिली। वारदात को लेकर सुखपुरा ही नहीं, बल्कि आस-पास के गांवों में भी दहशत फैल गई। ससुर की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। वहीं मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस के अनुसार बीकरण निवासी नंदाराम भील का बेटा कैलाश भील, अपनी पत्नी किरण 35 के साथ 20-25 साल से सुखपुरा में रहकर मजदूरी कर रहा था। कल शाम को किरण, बिना बताये घर से लापता हो गई। इससे पति एवं परिजनों की परेशानी बढ़ गई। वे लापता किरण की तलाश में जुट गये। रात में किरण का कहीं पता नहीं चल पाया।

रविवार को किरण का शव ग्रामीणों द्वारा सुखपुरा के श्मसान में पडा होने की सूचना मिली। शव से निकला खून चारों और फैला हुआ था। पृथमदृष्टया मामला हत्या का पाया गया। उधर, महिला की हत्या की खबर आग की तरह सुखपुरा व आस-पास के गांवों में फैल गई। इससे लोग दहशत में आ गए।

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल भिजवा दिया गया। जहां मृतका के ससुर नंदाराम भील ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच करते हुए कातिलों की तलाश में जुटी है।