लखीसराय। बिहार के उप मुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने आज आरोप लगाया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में उन पर राष्ट्रीय जनता दल समर्थित असामाजिक तत्वों ने उनकी गाड़ी पर पथराव किया।
सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें जानकारी मिली थी कि लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के खुरियार इलाके में बूथ नंबर 405 पर राजद समर्थित असामाजिक तत्व कब्जा किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों ने उनकी पार्टी भाजपा के एजेंट को बूथ से जबरन हटा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद के गुंडे समाज के कुछ वर्गो के लोगों को मतदान नहीं करने दे रहे थे, जिससे पूरे इलाके में तनाव बना हुआ था।
सिन्हा ने कहा कि जब वह खुरियार जाने लगे तो रास्ते में राजद के गुंडों ने उनके काफिले पर पत्थर, कीचड़ और गोबर फेंका। उन्होंने कहा कि सत्ता से बाहर रहने के बावजूद राजद के गुंडो का रवैया नहीं बदला है और वह समाज में हिंसा और तनाव फैलाना चाहते हैं।
उप मुख्यमंत्री सिन्हा ने कहा कि जिला प्रशासन को इस संबंध में सुबह से ही सूचना दी जा रही थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती बूथ पर कर दी गई जबकि उन्हें पेट्रोलिंग के लिए तैनात किया जाना था।
इस बीच बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने लखीसराय के पुलिस अधीक्षक को इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देशा दिया है।उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को मतदान करने से रोका नहीं जा सकता है और जो इस तरह की गतिविधि में शामिल होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई
की जाएगी।



