बीजापुर : आदिवासी आश्रम शाला में पढ़ने वाली 12 वर्षीय नाबालिग प्रेगनेंट

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के आदिवासी आश्रम शाला में पढ़ने वाली 12 वर्षीय नाबालिग के गर्भवती होने के मामले का खुलासा हुआ है। जब पीड़िता के पेट में दर्द होने पर उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया तब इस मामले पर से पर्दा उठा।

डॉक्टरी जांच के बाद पीड़िता को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, बताया जा रहा है कि नाबालिग के पेट में चार माह का गर्भ है । वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मामले को लेकर नौ सदस्यीय जांच टीम बनाई है। भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी के नेतृत्व में जांच टीम हॉस्टल का दौरा करेगी जिसमें वो पीड़िता से मुलाकात करने के बाद सारी जानकारी इकट्ठा करेगी।

कांग्रेस के बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि भाजपा की विष्णुदेव साय की सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं हैं। ना आदिवासी सुरक्षित हैं ना महिलाएं सुरक्षित हैं और ना ही आदिवासी छात्राएं सुरक्षित हैं। इस पूरे मामले में जो भी अधिकारी, कर्मचारियों की लापरवाही हैं उन पर प्रसाशन और सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी इस मामले में आश्रम का दौरा कर पीड़िता से मुलाकात करेगी।