भीलवाड़ा में महंगे शौक पूरा करने के लिए बाइक चुराने वाला अरेस्ट

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना पुलिस ने महंगे शौक को पूरा करने के लिए रात के समय घरों के बाहर खड़ी बाइक की रेकी कर मौका मिलते ही चुरा ले जाने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार बडला हाल गुलाबपुरा निवासी जितेंद्र मेवाड़ा ने गुलाबपुरा थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज करवाया। मेवाड़ा ने बताया कि 13 सितंबर को अपने दोस्त आपलियास निवासी भैरूलाल जाट की बुलेट को रात के समय घर के बाहर खड़ी की, लेकिन सुबह देखा तो बाइक बाहर से गायब मिली। इस संबंध में थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस टीम में ने जांच के बाद भीलवाड़ा स्थित संजय कॉलोनी, खेड़ा खूंट माताजी के निकट रहने वाले सुनिल पुत्र देवालाल माली को गिरफ्तार कर उसके पास से एक इनफिल्ड बाइक बरामद की।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रात के समय वारदात करने के लिए वह बस द्वारा भीलवाड़ा से निकल जाता तथा मकानों के बाहर खड़ी बाइक की रेकी करने के बाद मौका मिलते ही चुरा लेता। आरोपी सुनिल प्रतापनगर थाने में दर्ज एक मामले में 18 अगस्त से 5 सितंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भी रहा था।

नाबालिग से छेड़छाड़ करने के आरोपी को 3 साल की सजा

भीलवाडा में अदालत ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ एवं अश्लील फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में आरोपी को तीन वर्ष की सजा सुनाई है।

विशिष्ट न्यायाधीश (पोक्सो-एक) देवेंद्र सिंह नागर ने इस मामले के आरोपी मांडल निवासी रियाज मोहम्मद उर्फ बाबू मोहम्मद को यह सजा सुनाई। अदालत ने उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। मामले के अनुसार बागौर थाने में 19 जुलाई 2020 को इस संबंध में पोक्सो एवं आईटी एक्ट के साथ ही विभिन्न धाराओं में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।