उदयपुर। राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि युवा बेरोजगार है, महंगाई की कोई सीमा नहीं रही तथा महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है और सरकार शिलान्यास, उद्घाटन एवं पिछले डेढ़ साल से अपनी असफलता की सच्चाई को सफलता की कहानी बताकर सस्ती लोकप्रियता बटोरने का काम कर रही है।
जूली शुक्रवार को डूंगरपुर और उदयपुर में आयोजित जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के कुशासन से परेशान है और प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में भू-माफिया, भ्रष्ट और किसान विरोधी सरकार सर्कस कर रही है लेकिन जनता के विश्वास पर दी गई जिम्मेदारी को निभाते हुए कांग्रेस जनता के साथ खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि एक मजबूत विपक्ष के रूप में जल, जंगल, जमीन, गरीबी, मूलभूत समस्याएं, रोजगार औऱ उद्योग से जुड़े मुद्दे एवं प्रदेश की जनता के हितों की लड़ाई हम मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में सरकार के मंत्री अपनी जिम्मेदारियों से भाग कर सिर्फ माल लूटने में लगे हैं जबकि आम जनता महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही है।
जूली ने कहा कि पर्ची वाली सरकार गरीबों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही है और पूरी तरह से संवेदनहीन हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति कोष की राशि के लिए जनजाति वर्ग के लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटकर थक गए है जो दलितों एवं आदिवासियों के प्रति भाजपा सरकार की भावना को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि नरेगाकर्मियों के साथ भी इस सरकार में जहां दोहरी नीति अपनाई जा रही है वहीं उन्हें मानदेय भी समय पर नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश में जाति एवं धर्म की राजनीति कर देश को तोड़ने का काम कर रही है वहीं बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान पर भी लगातार हमला किया जा रहा है।
उन्होंने इस सरकार के शासन में हर वर्ग पूरी तरह से परेशान होने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को खाद, युवाओं को रोजगार, जरूरतमंद को पेंशन, विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही वहीं पानी और बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं की पूर्ति करने में प्रदेश सरकार असफल साबित हो रही है।
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भाजपा सरकार की वादा खिलाफी के विरुद्ध एकजुट होने का आह्वान करते प्रदेश की जनता के हक के लिए सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ने का संदेश दिया।