भाजपा नेता बुबानी के पूर्व पंचायत समिति सदस्य का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के गेगल थाना क्षेत्र में ग्राम बुबानी के पूर्व पंचायत समिति सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के नेता गंगाराम रावत का शव श्रीनगर के ग्राम नौलखा में सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पेशे से भवन निर्माण सामग्री विक्रेता भाजपा नेता रावत सोमवार को घर से निकले, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचे। जब उसके परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया तो अज्ञात व्यक्ति ने फोन उठाया और बताया कि वह अचेत अवस्था में नौलखा ग्राम के समीप सड़क पर पड़े हैं।

पुलिस ने बताया कि इस सूचना पर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और जख्मी गंगाराम को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही गेगल थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। उधर, मामले की जानकारी जब ग्रामवासियों को हुई तो आक्रोश भड़क गया।

ग्रामीणों ने इसे हत्या करार देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव उठाने से इन्कार कर दिया। ग्रामीणों और परिजनों को पुलिस ने काफी समझाया, लेकिन वे आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। उन्होंने पोस्टमार्टम की कारवाई नहीं होने दी।

उधर, सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले ग्राम के सभी वाशिंदों ने एक राय होकर ग्राम में डीजे नहीं बजाने का फैसला किया था। उसी दौरान ग्राम में कुछ युवक कावड़ लेकर आए और डीजे बजाने लगे। ग्राम में लिए गए सामूहिक फैसले के खिलाफ बीजे रहे डीजे को भाजपा नेता गंगाराम ने बंद करवा दिया।

उसकी इस बात से खफा कुछ युवकों ने उसे देख लेने और जान से मारने की धमकी दी। हालांकि उस समय ग्राम के ही कुछ बुजुर्गों ने हस्तक्षेप करके मामला शांत करवा दिया। अब गंगाराम की मौत के बाद ग्रामीण इसकी जांच करने की मांग कर रहे हैं।