बदायूं में भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता की हत्या

बदायूं। उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के बिनावर थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के बिनावर मंडल उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता (55) की मंगलवार रात हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि मृतक जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकी पर अपने बेटे की जगह चौकीदारी कर रहे थे, जब किसी ने उनके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

मृतक के पुत्र राहुल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पिता की हत्या रात में किसी समय पानी की टंकी पर सोते समय की गई। उनके सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बुधवार सुबह उनकी पत्नी उन्हें जगाने पहुंचीं तो रक्तरंजित शव देख कर शोर मचाया। आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचित किया।
उन्होने बताया कि परिजनों ने किसी प्रकार की रंजिश से साफ इंकार किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया है कि पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और सबूत इकट्ठा किए। घटना के खुलासे के लिए दो टीम में गठित की गई हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।