देश निर्माण में युवाओं को आगे आना होगा : सतीश पूनियां

अजमेर। राजस्थान में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सतीश पूनियां ने युवाओं का आह्वान किया है कि देश निर्माण में उन्हें आगे आना होगा।

डॉ. पूनियां आज यहां महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय तथा सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में अलग अलग कार्यक्रमों में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद छात्रों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि छात्र शक्ति समाज और देश को बदल सकती है। भारत देश का नागरिक होना गर्व की बात है और युवाओं को इसे समझना होगा और इस बात पर चिंतन करना होगा कि देशहित में कौन काम कर रहा है।

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में डॉ पूनियां ने कांग्रेस की गहलोत सरकार को कोसते हुए कहा कि इस सरकार में जनता के साथ पूरी तरह छलावा हुआ है। बेरोजगारों के सपने चूर चूर हुए हैं। यहां तक की राजस्थान अपराधों की राजधानी बना हुआ है। उन्होंने इस बात को दोहराया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता कांग्रेस को सबक सिखाकर घर बैठाने का काम करेगी।

डॉ. पूनियां अजमेर से पीसांगन भी गए जहां उन्होंने पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया के निवास पहुंचकर उनकी पत्नी के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त की। बाद में प्रदेशाध्यक्ष डॉ पूनियां ने अजमेर में जयपुर रोड स्थित एक निजी होटल में केंद्र सरकार के बजट 2023-24 पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बजट पर चर्चा की।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमृतकाल के इस बजट को देश के विकास में महती भूमिका निभाने वाला बताया जिसके जरिए देश के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि आयकर स्लैब में भी जनता की आकांक्षाओं को ध्यान रखते हुए अच्छे स्लैब का निर्धारण कर सात लाख रुपये तक आयकर छूट दी गई है जो देश में आज से पहले कभी नहीं हुआ। कार्यक्रम में चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी, उद्योगपति, व्यापारी आदि वर्ग के लोग उपस्थित रहे।