आज 12 बजे रेवदर में प्रवेश करेगी भाजपा की परिर्वतन यात्रा

सिरोही में भाजपा की परिर्वतन यात्रा की तैयारी को देखते भाजपा पदाधिकारी।

सबगुरु न्युज – सिरोही। सिरोही में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को लेकर राम झरोखा मैदान में चल रही तैयारी का भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी के नेतृत्व में पधाधिकारियो ने जायजा लिया।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने बताया कि 10 सितम्बर को रेवदर विधान सभा में 12 बजे पहुंचेगी वहां आम सभा होने के बाद आबू रोड में आम जन एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा वहां से स्वरूपगंज में 3:00 बजे आमसभा आयोजित होगी वहा से पिंडवाड़ा में स्वागत होने के बाद सिरोही विधान सभा में शाम को परिवर्तन यात्रा प्रवेश करेगी ।भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा जिसकी जन सभा सिरोही के रामझरोखा मैदान में सुबह 10 बजे होगी।यात्रा में मुख्य वक्ता प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ रहेंगे।कार्यक्रम को लेकर शनिवार को विधान सभा की व्यवस्था टोली की मीटिंग कर सभा स्थल का जायज़ा लिया।
कोठारी ने बताया की सिरोही विधान सभा के प्रत्येक गाँव ढानी से लोग बढ़ चढ कर सभा में भाग लेंगे। यात्रा को लेकर पूरे जिले भर में आम जन एवं कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिख रहा है। यात्रा की तैयारी को लेकर प्रत्येक गांव में भोंपू प्रचार एवं महिला मोर्चा द्वारा घरों में पीले चावल बांटकर यात्रा में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है। कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रोश को देखते हुए जनता परिवर्तन लाने को तैयार है, परिवर्तन यात्रा को लेकर आम जन में भारी उत्साह है।यात्रा में कांग्रेस के कुशासन,महिला विरोधी,भ्रष्टाचार में डूबी सरकार को उखाड़ फेकने का संकल्प लेंगे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी चिराग रावल बताया कि इस अवसर पर जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित,प्रधान हंसमुख मेघवाल,भाजपा जिला उपाध्यक्ष बाबू भाई पटेल,नारायण देवासी,विस्तारक दिलीप दवे,अरुण ओझा,मगन मीणा,तीर्थ गिरिजी महाराज, मांगू सिंह बावली,गोविंद पुरोहित,सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।लुम्बाराम चौधरी ने बताया कि परिवर्तन यात्रा को लेकर कृष्णगंज मंडल में जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें 11 तारीख को सिरोही आने का न्योता दिया गया। परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं में अपितु आमजन में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है उन्होनें बताया कि 11 सितम्बर को सिरोही मुख्यालय पर आमसभा आयोजित की जाएगी। जिसको सफल बनाने के लिए घर-घर जाकर लोगों को पीले चावल दिये। साथ ही केन्द्र की मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को अधिक से अधिक मिले इसके लिए लोगों को जानकारी दी।