जयपुर के पीस पैलेस में ब्लड डोनेशन कैम्प, 170 यूनिट रक्त संग्रह

जयपुर। ब्रह्मा कुमारीज की प्रथम मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि जी के 18वें पुण्य स्मृति दिवस पर श्रीनिवास नगर, वीकेआई स्थित पीस पैलेस शाखा की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में एसएमएस एवं संतोकबा दुर्लभजी के ब्लड बैंक ने 170 यूनिट रक्त संग्रह किया।

ब्रह्मा कुमारीज के समाज सेवा प्रभाग की ओर से आयोजित रक्तदान महाअभियान के अंतर्गत पीस पैलेस शाखा में आयोजित दो दिवसीय रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

शिविर का शुभारंभ 24 अगस्त को उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया।
कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों के अलावा अन्य संस्थाएं, संगठन व आर्मी के लेफ्टिनेंट राहुल जोशी 30 रक्तदाताओं के साथ पहुंचे। सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी हेमलता बहन ने कार्यक्रम को सफल बनाने वाली सभी सहयोगी संस्थाओं का दिल से धन्यवाद किया।