चरखी दादरी। दादरी के पूर्व विधायक राजदीप फौगाट के जन्मदिन पर रक्तवीर परिवार के विशेष सहयोग से गांधीनगर के अग्रवाल सदन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में शहर के सैकड़ों प्रबुद्ध लोगों ने पहुंचकर पूर्व विधायक राजदीप फौगाट को अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया। शिविर में 70 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया और जनकल्याण में अपनी आहुति दी। पूर्व विधायक राजदीप फौगाट ने खुद 31वीं बार रक्तदान किया।
इस मौके पर फौगाट ने कहा कि दादरी वासियों ने अपना प्यार और आशीर्वाद सदैव मेरे ऊपर बनाए रखा हैं। हर परिस्थिति में साथ देते हुए मेरा हौसला बढ़ाया। मेरे जन्मदिन पर मुझे आशीर्वाद देने आए सभी गणमान्य व्यक्तियों का मैं आभार व्यक्त करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि क्षेत्र वासियों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।
अभिषेक जैन ने मंच संचालन किया। इस अवसर ब्रह्मकुमारी आश्रम प्रभारी उर्मिला देवी, कृष्ण प्रणामी आश्रम प्रभारी साध्वी कौशल्या, रामकुमार चिमनी वाले, हरिराम खुडानिया, रविंद्र गुप्ता, पंजाबी सभा प्रधान प्रवीण कुमार, सुभाष डावरा, सुरेंश अग्रवाल अनाज मंडी, अग्रवाल सभा प्रधान बलराम गुप्ता, गांधीनगर पार्षद प्रतिनिधि पप्पू दहिया, नगर पार्षद मनोज वर्मा, मितेश गोयल, संजीव जैन, रामनिवास मिर्च, रामोतार मिर्च, बौंद पंचायत समिति चेयरमैन पंकज गुर्जर, दीपक सतीजा, अशोक गाबा, प्रेरणा, लक्ष्मीबाई संस्था प्रधान प्रियंका प्रजापति, जोगेंद्र बीडीसी, ओमानंद अग्रवाल, विनोद बीडीसी, राजेश अटेला, विष्णु वाल्मिकी, रमेश बल्हारा, विरेंद्र शर्मा बौंद, प्रकाश गांधीनगर, पंच राकेश परमार बौंद, मा. राजेश कोल्हावास, पप्पु बौंद, नरेश प्रजापत, अनुज पांडवानियां, रामप्रसाद शर्मा सांजरवास, रमेश यादव मिसरी, मोनु अचीना, संदीप फौगाट प्रधान, मोनु फौगाट, डॉ. अमृतपाल बीडीसी, राजेश बल्हारा बीडीसी, संदीप वाल्मिकी बौंद, विशाल डबास, सुमित वर्मा, कुलदीप स्वामी इत्यादी उपस्थित थें।