भीलवाड़ा के गंगापुर में अधेड़ का खून से लथपथ शव मिला

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को सड़क किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिला।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रायपुर मार्ग के पास सुबह लोगों ने एक व्यक्ति का शव देखा तो पुलिस को इत्तिला दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील करके जांच शुरू की।

मृतक की पहचान अमराराम (50) निवासी चतरपुरा क्षेत्र के रूप में हुई है। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए गहरे घावों के निशान मिले हैं। पुलिस ने बताया कि हत्या संभवत: व्यक्तिगत रंजिश या पुरानी दुश्मनी के कारण की गयी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द किया जाएगा।

ट्रक की टक्कर से कार में सवार दम्पती की मौत

भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक कार के ट्रक से टकराने से कार में सवार दम्पती की मौत हो गई, जबकि उनके पुत्र और बहू सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आसींद निवासी कावड़िया परिवार के सदस्य कार से भीलवाड़ा जा रहे थे।

आसींद के पालड़ी गांव के नजदीक उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। इससे गौतम चंद कावड़िया, उनकी पत्नी अरुणा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र ऋषभ, बहू जानवी और पुत्री सोनम घायल हो गए। घायलों को भीलवाड़ा के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया है। शवों का भी पोस्टमार्टम कराया गया।