बाघसूरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष

नसीराबाद। सदर थाना अंतर्गत ग्राम बाघसूरी में सोमवार को जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में महिलाओं सहित कुल 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिस पर सदर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

सदर थाना से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बाघसूरी निवासी विमला ने सदर थाना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह सोमवार को अपने परिजनों के साथ खेत पर काम कर रही थी तभी वहां पर गांव के ही महेंद्र, कालू, सोनू, रामजीवनी, प्रेमी, कैलाश सभी एक राय होकर हाथों में सरिया लकड़ी कुल्हाड़ी लेकर आए और उनके साथ गंभीर रूप से मारपीट कर दी जिससे चांदमल, नरेश, संपत, महेश व विमला के साथ गंभीर रूप से मारपीट की जिससे पांचों घायल हो गए।

वहीं दूसरी ओर प्रेमी देवी ने भंवर, संपत, शिवा, अर्जुन, लालू, महेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सभी आरोपियों ने उनके साथ लकड़ी सरिया और चाकू से मारपीट की जिससे प्रेमी, सोनू, रामजीवनी, कालू व कैलाश गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को नसीराबाद राजकीय सामान्य चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। सदर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से परस्पर पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।