अजमेर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत 252 करोड़ रुपए की लागत से बने एलिवेटेड ब्रिज की मानसून के शुरुआती दिनों में महज एक घंटे की बारिश में सड़क धंस जाने से पोल खुल गई। ब्रिज निर्माण में गुणवत्ता में खामी के विरोध में युवा कांग्रेस ने टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने बताया कि पूर्व में भी युवा कांग्रेस ने कलेक्टर और संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देकर अजमेर की अनियमिताओं से अवगत करवाया था साथ ही स्मार्ट सिटी के तहत हुए करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की गई थी। इसके बावजूद जिला प्रशासन आंखे बंद और कान में रुई डाले बैठा रहा।
मानसूनी बारिश में एलिवेटेड ब्रिज राम सेतु की सड़क धंसने से जिला प्रशासन के अधिकारियों की लापरवाही स्पष्ट दिख रही है। एक तरफ हमारे देश का राम सेतु लाखों वर्षों के बाद भी मजबूती से बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार से भरे एलिवेटेड ब्रिज को प्रभु श्रीराम का नाम देकर उनके प्रति आमजन की आस्था को भी बीजेपी के नेताओं ने धूमिल कियाहै।
महज 2 साल के भीतर ही इस ब्रिज हालत ये है कि जगह जगह बरसाती पानी टपक रहा है। ब्रिज के ऊपर बनाए गए डिवाइडर टूट रहे हैं। ब्रिज की सड़क की धंस चुकी है।
अब भी प्रशासन ने सावधानी नहीं बरती तो आगामी दिनों के अजमेर में बड़ा हादसा होने आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। युवा कांग्रेस ने एलिवेटेड ब्रिज पर टायर जला कर जिला प्रशासन और कलेक्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि श्रेय लेने की बारी आती है तो सबसे पहले भाजपा के जनप्रतिनिधि पहुंच जाते है लेकिन कोई हादसा हो जाता है तो कोई सुध नहीं लेता। युवा कांग्रेस इस तरह की कार्यप्रणाली का पूरजोर तरीके से विरोध करती है।
सागर मीणा ने बताया कि बीजेपी सिर्फ कागजों में ही अजमेर शहर चला रही है, धरातल पर जनता में हाहाकार मचा हुआ है। सिर्फ एक दिन की बारिशों ने ने पूरे शहर का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। नगर निगम, स्मार्ट सिटी और अजमेर विकास प्राधिकरण के कराए गए कामों की कलई खुल गई है।
लोकेश शर्मा ने कहा कि अब नहीं तो कब प्रशासन चेतेगा। शहर में दो दिन में लापरवाही के चलते दो लोग वर्षाजनित हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं। बड़ी आपदा आने पर अजमेर जिला प्रशासन अपने हाथ खड़े कर देगा।
प्रदर्शन में पवन ओड, फारूक खान, मनीष सेन, लोकेश राजोरिया, गिरीश आसनानी, शब्बीर चीता, गर्व दत्त शर्मा, राजवीर गुर्जर, हैदर फैजान, मुनींद्र मीणा, शेख मुस्तकीम, विक्रम चौहान, अम्बे शंकर, यश बुंदेल, प्रशांत कुमार, अंकित पंवार, सबराज खान, संजय मेघवंशी, हाशिम कुरैशी, सुनील आनसानी आदि पदाधिकारी शामिल रहे।
अजमेर में एलीवेटेड फ्लाईओवर ‘रामसेतु’ पर सड़क का एक हिस्सा धंसा