बॉन्डी बीच हमला : आरोपी नवीद अकरम पर 15 लोगों की हत्या सहित 59 मामले दर्ज

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स की राजधानी सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुए आतंकवादी हमले के आरोपी नवीद अकरम पर 15 लोगों की हत्या सहित 59 मामले दर्ज किए गए हैं।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड अख़बार ने एक रिपोर्ट में बताया कि अकरम पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल होने के बाद कॉमा में चला गया था, जबकि उसके पिता साजिद अकरम की मौत हो गई थी। वह मंगलवार को कॉमा से उठा। बॉन्डी बीच पर रविवार को हुए नरसंहार में नवीद और उसके पिता ने कथित रूप से 15 लोगों की जान ले ली थी, जबकि कई अन्य लोगों को घायल कर दिया था।

एनएसडब्ल्यू पुलिस कमिश्नर मैल लैन्योन ने रविवार रात को इस सामूहिक गोलीबारी को आतंकी हमला घोषित किया। इसके बाद बुधवार को नवीद पर 15 हत्याओं, आतंकी कृत्य करने और हत्या के इरादे से दर्जनों लोगों को घायल करने या गंभीर शारीरिक नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया। उस पर गंभीर शारीरिक नुकसान पहुंचाने के इरादे से हथियार चलाने, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के प्रतीक का सार्वजनिक प्रदर्शन करने और नुकसान पहुंचाने के इरादे से किसी इमारत में या उसके पास विस्फोटक रखने का भी आरोप लगाया गया।

स्थानीय समाचारपत्र सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से कहा गया कि पुलिस अदालत में आरोप लगाएगी कि उस व्यक्ति ने ऐसा काम किया जिससे लोगों की मौतें हुईं, गंभीर चोटें आईं और धार्मिक मकसद को आगे बढ़ाने एवं समुदाय में डर पैदा करने के लिए लोगों का जीवन खतरे में डाला गया। शुरुआती संकेत इस्लामिक स्टेट से प्रेरित आतंकी हमले की ओर इशारा करते हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में एक घोषित आतंकवादी संगठन है।

रिपोर्ट के अनुसार जब अदालत में नवीद के मामले की संक्षिप्त सुनवाई हुई तो उसने जमानत के लिए आवेदन नहीं किया। आरोपी को अप्रैल में अदालत में अगली पेशी होने तक हिरासत में भेज दिया गया।