इस्लामाबाद : विवाह समारोह में गैस सिलेंडर फटने से 8 की मौत, 11 घायल

0

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक रिहायशी इमारत में गैस सिलेंडर फटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है, जिसमें एक नवविवाहित जोड़ा भी शामिल है। इस घटना में 11 अन्य घायल हुए हैं।

इस्लामाबाद के उपायुक्त इरफान नवाज मेमन ने रविवार को बताया कि विस्फोट स्थानीय समय के अनुसार आज तड़के करीब दो बजे एक रिहायशी इमारत में हुआ, जहां शादी की रस्म चल रही थी। विस्फोट के कारण इलाके में दहशत फैल गयी। इसके कारण आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।

अधिकारी ने बताया कि अब तक मलबे के नीचे फंसे 19 लोगों को बचाया गया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव अधिकारियों ने बताया कि धमाके से आसपास के कम से कम चार घर प्रभावित हुए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि धमाके की सही वजह का पता विस्तृत जांच के बाद ही चल पाएगा। पाकिस्तान सीनेट के चेयरमैन यूसुफ रज़ा गिलानी ने शादी के दौरान हुई इस घटना पर गहरा दुख जताया और इसे दिल दहला देने वाली घटना बताया क्योंकि इसके कारण एक परिवार के लिए खुशियां मातम में बदल गई।

उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और बार-बार होने वाले गैस सिलेंडर धमाकों पर चिंता जताई और संबंधित विभागों से सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने, कानूनों का पालन सुनिश्चित करने और ऐसी त्रासदियों को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने का आग्रह किया।