उदयपुर में एक दलाल साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते अरेस्ट

उदयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को उदयपुर में एक दलाल को बीएमडब्ल्यू कार की बकाया राशि दिलवाने के मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश मेहता के लिए साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो की कार्यवाहक महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने एसीबी चौकी जयपुर नगर तृतीय जयपुर को शिकायत की कि उसके द्वारा विक्रय की गई बीएमडब्ल्यू कार की बकाया राशि दिलवाने में मदद करने एवं परिवादी द्वारा जरिये कोर्ट दर्ज कराए जा रहे प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध चालान पेश करने एवं सारे मामले को निपटाने की एवज में आरोपी शांतिलाल सोनी एवं स्पेशल इन्वेस्टेिशन यूनिट क्राइम अगेंस्ट वुमन उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश मेहता द्वारा तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रह है।

उन्होंने बताया कि इस पर रिश्वत मांग सत्यापन के दौरान साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत मांग करने के तथ्य प्रकट हुए। इसके बाद ब्यूरों टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए चित्तौड़गढ़ जिले में कपासन थाना क्षेत्र में धमाना रोड, नई हरिजन बस्ती, हैप्पी पब्लिक स्कूल के पास रहने वाले एवं दलाल शांतिलाल (42) को उदयपुर में मेहता के लिए साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी शांतिलाल सोनी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। आरोपी हितेश मेहता की भूमिका संदिग्ध प्रकट हुई है, जिसके संबंध में पृथक से विस्तृत अनुसंधान किया जाएगा। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।