पुष्कर से बसपा प्रत्याशी शाहबुद्दीन का चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तूफानी दौरा

अजमेर/पुष्कर। पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट शाहबुद्दीन देशवाली ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को तूफानी दौरा करते हुए एक दर्जन से अधिक गांवों तक पहुंचकर ग्रामीण वोटर्स से संपर्क साधा तथा चुनाव चिन्ह हाथी पर बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की।

उन्होंने जपसंपर्क की शुरुआत अपने पैतृक गांव कायड के गुर्जर चौराहा से की। इस दौरान गिरधारी गुर्जर, मोईन सांखला, पप्पू गुर्जर समेत अन्य लोगों ने समर्थन जताते हुए वोट देने का वादा किया। इस दौरान ग्रामीणों के कहा कि गांव से कोई विधायक का चुनाव लड रहा है तो यह हमारे लिए सम्मान की बात है। हमारे सुख दुख में हमारा अपना ही काम आएगा। गांव में ही देशवाली मोहल्ले में उन्हें जोरदार समर्थन मिला। इस मौके पर इस्माइल खां, बहादुर खां, तैयब साहब, इकबाल खान, मुनिश्वर खान, वकील सुरेश शर्मा समेत बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

शाहबुद्दीन ने रसूलपुरा, जेटली, रामनेर की ढाणी, सरदार सिंह की ढाणी, केसरपुरा, उंटडा समेत विभिन्न गांवों में ग्रामीणों से संपर्क कर चुनाव चिन्ह हाथी के सामने वाला बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील की।