जमानत पर छूटे अपराधी का जुलूस निकालने की कोशिश में 25 अरेस्ट

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के थानागाजी थाना क्षेत्र में काला लाका में दंपती से मारपीट के मामले में जमानत पर छूटे अपराधी का जुलूस निकालकर हुड़दंग मचाने एवं दहशत फैलाने के आरोप में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कस्बे के समीपवर्ती कालालांका गांव में 11 मार्च को 25 से अधिक बदमाशों ने दंपती को घर में घुसकर जानलेवा हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी मनीष मीणा को गिरफ्तार किया गया था। उसकी जमानत होने पर उसके समर्थक जुलूस निकालकर क्षेत्र में दहशत फैला रहे थे। उसी समय पुलिस ने 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने सभी का कस्बे में जुलूस निकाला।

थाना अधिकारी उमाशंकर शर्मा ने बताया कि पुलिस वृताधिकारी महावीर सिंह के सुपरविजन में गिरफ्तार किए आरोपी मोनू सिंह, शिवराज सिंह निवासी दौलतपुरा, महेश मीणा, रामकेश योगी, प्रमोद उर्फ कमोद मीणा, रोहित शर्मा, राकेश मीणा, चेतराम गुर्जर, मनीष मीणा, कमलेश मीणा, राजेश मीणा, सुनील मीणा, गणपत मीणा, रामजीलाल जोगी, अंकित शर्मा, निवासी किशोरी, राजेंद्र मीणा, नवरत्न मीणा निवासी बल्लूवास, विनोद मीणा निवासी गुवाड़ा सीरा, मनीष मीणा निवासी गुगली गुवाड़ा, मुकेश मीणा निवासी काबलीगढ़, शिवप्रसाद मीणा निवासी कुंडयाल, सुरेश मीणा गुवाड़ा घासी, हेमराज मीणा निवासी बाछडी, विकास मीणा निवासी नरहेट, राहुल मीना, निवासी गोविंदपुरा को गिरफ्तार कर उपखंड अधिकारी पिंकी गुर्जर के समक्ष पेश किया गया।