जयपुर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के शूटर रोहित सिंह राठौड़ की जयपुर में अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चला दिया गया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (क्राइम एंड एजीटीएफ) दिनेश एमएन ने बताया कि बदमाश रोहित के जयपुर के खातीपुरा इलाके में सुंदरवन कॉलोनी में किया गया अवैध निर्माण को गुरुवार को ग्रेटर नगर निगम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि गत दिसंबर को जयपुर के श्याम नगर इलाके में गोगामेडी की उनके घर में बातचीत के बहाने घुसे दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड के शूटरों की पहचान रोहित सिंह राठौड़ निवासी गांव जूसरी थाना मकराना हाल जसवंत नगर जयपुर एवं नितिन फौजी निवासी थाना सदर महेंद्रगढ़ हरियाणा के रूप में हुई और इन दोनों बदमाशों को गठित एसआईटी द्वारा दिल्ली पुलिस के सहयोग से दस दिसंबर को चंडीगढ़ से दस्तयाब किया गया।



