हरियाणा के अंबाला में बस-ट्रक की टक्कर से सात लोगों की मौत

अंबाला। हरियाणा में अंबाला-दिल्ली-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार तड़के ट्रक और मिनी बस की टक्कर से एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई तथा 20 से अधिक अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना अंबाला कैंट के पास मोहरा गांव में आज तड़के उस समय हुई, जब उत्तर प्रदेश से बस में सवार करीब 30 यात्री जम्मू में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे थे।

इसी दौरान ट्रक ने मिनी बस को टक्कर मार दी, जिसमें एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। घायलों को अंबाला कैंट सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।